प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को किया फोन
–उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति की प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी, हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी की मोदी ने बात
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को फोन करके उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार करता हूं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर अपडेट ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार (आज) को पीएम मोदी ने 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके महामारी की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने राज्यों की स्थिति की जानकारी ली
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को फोन मिलाया। इस दौरान पीएम ने उनसे राज्यों में कोरोना (Coronavirus) महामारी की स्थिति, मरीजों की संख्या, इलाज के संसाधन व ऑक्सीजन की मांग पर जानकारी ली।
मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने का किया आग्रह
चारों मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में कोरोना (Coronavirus) के हालात की जानकारी देते हुए उन्हें वैक्सीनेशन ड्राइव के बारे में भी अपडेट किया। उन्होंने राज्यों में टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए राज्यों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर पीएम मोदी ने विचार करने का आश्वासन दिया है।