सोशल डिस्टेंसिंग बैनर न लगाने पर 67 दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई
-रायपुर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग (social distensing) संबंधी बैनर न लगाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों की पड़ताल की। इसमें पाए 67 दुकानदार पकड़ में आए, उनका चालान किया गया
देहरादून (dehradun)। थाना रायपुर पुलिस (raipur thana police) ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी बैनर न लगाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई (action) की। ऐसे 67 दुकानदारों का सोमवार को चालान (chalan) किया गया है।
थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने सोशल डिस्टेंसिंग (social distensing) संबंधी बैनर न लगाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों की पड़ताल की। इसमें पाए 67 दुकानदार पकड़ में आए। उनका उत्तराखंड राज्य महामारी (कोविड-19) नियमावली के तहत चालान किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया जिनका चालान हुआ है उन्हें पूर्व में चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद उन्होंने नियमों का ओएसएल नहीं किया। थाना क्षेत्र में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।