शिक्षा विभाग के 9 अधिकारी बने फुल फ्लेस अपर निदेशक
-शासन ने आज जारी किए प्रमोशन आदेश। सात दिन में देनी होगी ज्वाइनिंग
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शिक्षा विभाग ने 10 अधिकारियों का संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक पद पर प्रमोशन किया है। हालांकि, इनमें से कई अधिकारी पहले से ही अपर निदेशक का काम प्रभारी के रूप में कर रहे थे। लेकिन, प्रमोशन के बाद वह फूल फ्लेस अपर निदेशक बन गए हैं।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों ने रामकृष्ण उनियाल, नीता तिवारी, वीरेन्द्र सिंह रावत, महावीर सिंह, शिव प्रसाद खाली, डॉ रूपेन्द्र दत्त शर्मा, लीलाधर व्यास, शशि बाला चौधरी, अजय कुमार नौडियाल आदि शामिल हैं। इनमे से कुछ अधिकारी अपने वर्तमान पद व तैनाती स्थल पर ही रहेंगे। जबकि, कुछ को नई जगह भेजा गया है।
प्रमोशन में इनको नई जगह मिली तैनाती
डॉ रूपेन्द्र दत्त शर्मा -अपर निदेशक, एससीईआरटी देहरादून
लीलाधर व्यास-अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूं मंडल
अजय कुमार-अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमायूँ
रघुनाथ लाल आर्य- संयुक्त निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, देहरादून
सात दिन में करना होगा पदभार ग्रहण
अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थान पर सात दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करना है। यदि नवीन तैनाती स्थल पर अधिकारी निर्धारित समय में कार्यभार ग्रहण नहीं करते, तो वह वर्तमान तैनाती स्थल से खुद ही कार्यमुक्त समझे जाएंगे। वेतन पूर्व तैनाती स्थान से कदापि आहरित नहीं किया जायेगा।