प्रवक्ता भर्ती में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी दिया जाए मौका
-उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मांग की है कि आयोग ने प्रवक्ता भर्ती के लिए जो आवेदन मांगे हैं, उसमें बीएड व स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया जाए
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई प्रवक्ता पदों की सीधी भर्ती में बीएड व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी मौका देने की मांग उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की है। संघ मांग के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव को ज्ञापन भी देगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि आमतौर पर बीएड व स्नातकोत्तर का सत्र जुलाई से अगस्त तक पूरा हो जाता है। वर्तमान में कोरोनाकाल के चलते सत्र को पूरा होने में काफी समय लग गया है। इसका नुक़सान हजारों छात्रों हो सकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता पद के लिए सीधी भर्ती निकाली है, जिसमें प्रदेश के हजारों युवक-युवतियों को मौका नहीं दिया गया। आयोग को संज्ञान लेना चाहिए था कि कोरोनाकाल के चलते अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। यदि स्थति सामान्य होती तो ये सभी छात्र-छात्राएं भर्ती में शामिल होते। संगठन चाहता है कि प्रकृति की मार से छात्र-छात्राओं को नुक़सान नहीं होना चाहिए। आयोग को अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करे।