Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षक दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षक, काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

देहरादून। अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक 3 महीने से वेतन न मिलने पर शिक्षक दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनायेंगे। इसका निर्णय बुधवार को हुई शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। तय किया गया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांध कर विरोध करेंगे।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून इकाई की बुधवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में जून दे शिक्षक कर्मचारियों के वेतन न मिलने पर चर्चा हुई। संघ के जिलामंत्री अनिल नौटियाल ने कहा कि वेतन न मिलने के संबंध में निदेशालय व शासन को अवगत कराया गया। दो महीने से संघ पदाधिकारी वेतन भुगतान करवाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, निदेशालय व शासन बार बार आपत्ति लगाकर मामला उलझा रहे हैं। बैठक में विरोध दिवस के रूप में समस्या उजागर करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संग के जिलाध्यक्ष संजय बिजलवा न और संचालन जिला मंत्री अनिल नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *