सरकार को जगाने के लिए बेरोजगारों ने बजाई ताली थाली और शंख
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े बेरोजगारों ने राज्य सरकार को जगाने के लिए शनिवार को शंख और थालियां बजाई। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सरकार जब से सत्ता में आई, तभी से सोई हुई है। बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है और सरकार रोजगार देने के बजाय तमाशा देख रही है।
बेरोजगारों शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून में रायपुर धरना स्थल पर एकत्र हुए। बेरोजगारी के मुद्दे पर थाली-ताली और शंख बजाकर सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया। आक्रोशित बेरोजगारों ने कहा कि लम्बे समय से न तो पुरानी परीक्षाओं को संपन्न करवाया जा रहा है , न ही नई विज्ञप्ति जारी की जा रही है। परीक्षाओं में पारदर्शिता नहीं है, परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। बेरोजगारों की मांग है कि फॉरेस्ट गार्ड एसआईटी को जल्द जारी करें और आयोग को प्रत्येक वर्ष परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी हो। कोई भी परीक्षा वर्ष भर में संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार एक भर्ती में चार पांच वर्ष लगा देती है, जिससे युवाओं का भविष्य अधर में चला जाता है। युवा इतने लम्बे समय तक किसी अन्य कार्य की शुरुआत भी नहीं कर पाता है। आखिर में परीक्षा परिणाम घोषित होने तक परीक्षा भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती हैं। ऐसे हालात में बेरोजगार मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाता है, जो कि बड़ा ही दुखदाई है।अब राज्य सोई हुई सरकार को जगाना है, इस मुहिम में प्रदेशभर के हजारों बेरोजगारों का समर्थन मिल रहा है। मुहिम पूरी तरह से सफल रही है।
धरना स्थल पर बॉबी पंवार, वीरेश चौधरी, सौरभ भट्ट, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेश सिंह, कपिल चौहान, रघुवीर चौहान आदि मौजूद थे।