Fri. Nov 22nd, 2024

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं सहित चार गिरफ्तार, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में किया परीक्षा का विरोध

देहरादून। एनएसयूआई ने परीक्षा कराए जाने के विरोध में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का घेराव किया। जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से वार्ता में परीक्षा रद करने की मांग रखी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ममगाईं सहित कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने सौरभ ममगाईं, आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल और आदित्य बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शाम को सभी को रिहा कर दिया गया।
एनएसयूआई कार्यकर्ता सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नारेबाजी करते हुए आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रशाशन ने गेट अंदर से बन्द करवा दिया। जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं अंदर जाने पर ही वार्ता करने पर अड़े तो गेट खोला गया। कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से सामने परीक्षा रद करने की मांग रखी। कुलपति की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर ममगाईं के साथ ही महासचिव आयुष गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल व आदित्य बिष्ट कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ गए। जहां से पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। कुलपति को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय व कॉलेज बन्द हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में सभी परीक्षाएं अगस्त तक स्थगित करने का फैसला किया। लेकिन, वहीं आयुर्वेद विश्वविद्यालय 24 अगस्त से परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिसका एनएसयूआई ने विरोध करती है।
सौरभ ममगाईं ने कहा सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित की हुई हैं। लेकिन, आयुर्वेद विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित छात्र-छात्राओं की जान को जोखिम में डाल रहा है। कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है, ऐसे में परीक्षा आयोजित करना गलत है। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता ने कहा आयुर्वेद विश्वविद्यालय अगस्त में हो रही परीक्षा स्थगित कर (कोरोना की परिस्थिति ठीक होने तक) नई परीक्षा तिथि घोषित करे, अन्यथा संक्रमण फैलने और छात्रों की जान जोखिम में डालने का जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। घेराव करने वालों में
जिला सचिव विजय बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष डोईवाला सावन राठौर, छात्र नेता आदित्य बिष्ट, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, अंकित बिष्ट, शशांक जोशी, वंश माहेश्वरी, सागर मनियारी, प्रियांशु गौड़, जयदीप महर, गौरव रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *