शिक्षक को बनाया बलि का बकरा, जल्द वापस हो निलंबन
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। राजकीय शिक्षक संघ ने राजकीय इंटर कालेज कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के छात्रों के बीच मारपीट व छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही संघ ने मामले में बिना वजह शिक्षक को निलंबित करने की निन्दा की। संघ के जिलाध्यक्ष (टिहरी गढ़वाल) श्याम सिंह सरियाल ने शिक्षक का निलंबन जल्द वापस लेने की मांग की है।
सरियाल ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना छुट्टी के समय हुई। विभाग ने कालेज के शिक्षक वीर विक्रम सिंह रावत को घटना के लिए निलंबित कर दिया। जबकि, शिक्षक का घटना में कोई दोष नहीं है। घटना के वक्त शिक्षक कक्षा में पठन पाठन करवा रहा था।
सरियाल ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक को दोषी बताया है। यह बेहद खेदजनक है और राजकीय शिक्षक संघ की टिहरी गढ़वाल जिला कार्यकारिणी इसकी निंदा करती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना का सारा दोष शिक्षक के सिर पर मढ़ दिया व अन्य पहलुओं को नहीं देखा। जबकि, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय इसी कालेज के पास है। शिक्षक प्रधानाचार्य के आदेश पर पठन पाठन करवा रहे थे। विभाग को शिक्षक को कसूरवार मानना गलत है। बिना सबूत व साक्ष्यों के शिक्षक को निलंबित करने उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाना है। इसलिए जल्द से जल्द शिक्षक का निलंबन वापस लिया जाय।
राजकीय शिक्षक संघ की जनपद कार्यकारिणी ने मांग की कि प्रधानाचार्य जिन व्यायाम शिक्षकों से पठन पाठन करवा रहे हैं, उन्हें इस दायित्व से मुक्त करें। क्यूंकि शिक्षक दोहरी भूमिका की जिम्मेदारी नहीं ले सकता है।