Sat. Nov 23rd, 2024

खुशखबरी: 513 पदों पर होगी भर्ती, आयोग ने जारी किया विज्ञापन, 22 जून से कर सकेंगे आवेदन

-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक के 366 व राजस्व उपनिरीक्षक लेखपाल के 147 पदों यानी कुल 513 पदों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक के 366 व राजस्व उपनिरीक्षक लेखपाल के 147 पदों यानी कुल 513 पदों के चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है। उक्त पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। ऑनलाइन/नेट बैंकिंग से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा नवम्बर में हो सकती है। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक है।

जिला संवर्ग के हैं पद

उक्त पद जिला संवर्ग के हैं। जिलावार पदों को बांटकर विज्ञापन में प्रकाशित किया गया है। लेकिन, आवेदन करते समय जिले का विकल्प देने की आवश्यकता नहीं है। जिला चयन का विकल्प लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

आयोग की वेबसाइट पर करें आवेदन

आवेदक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन का कोई अन्य साधन/ मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस तरह करें आवेदन

-आवेदकों को पहले UKSSSC की वेबसाइट पर जाना होगा और “OTR” लिंक पर क्लिक कर अपना One Time Registration Profile बनाना अनिवार्य होगा।
-उम्मीदवारों को यूजर नेम बनाने के लिए वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
-उम्मीदवार को OTR प्रोफाइल में दी गई, सभी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा और इसे सेव करना होगा।

-उम्मीदवार को अपनी हालिया फोटो व हस्ताक्षर की इमेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
-फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज) (अधिकतम • स्कैन की हुई हस्ताक्षर का साइज (अधिकतम 50 केबी)
-अंगूठे का निशान (अधिकतम 50 केबी)
-यूजर नेम के साथ लॉगिन होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक के तहत सक्रिय विज्ञापन देख सकते हैं।
– आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने पर OTR उम्मीदवार की योग्यता विज्ञापन में लिखित आवश्यक पात्रता मानदंडों से मिलान करता है। यदि उम्मीदवार पात्रता को पूरा नहीं करता तो अयोग्यता का उचित संदेश सिस्टम द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। ऐसे में यदि अभ्यर्थी योग्यता पारित करते हैं तो उन्हें पहले OTR को संशोधित करना होगा
– पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार का आवेदन ही सिस्टम द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।
-उम्मीदवार आवेदन Submit होने के बाद अपने आवेदन में बदलाव नहीं कर सकते।
-उस उम्मीदवार के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा, जिसके आवेदन के शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *