रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक और सैमुअल मिरिंडा 9 तक एनसीबी रिमांड पर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती व सुशांत सिंह के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, ड्रग पेडलर कैजेन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया है। एनसीबी ने शौविक और सैमुअल मिरांडा के लिए 7 दिनों की हिरासत की मांग की थी।
शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को गिरफ़्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए सियोन अस्पताल ले गई। इसके बाद इन सबको मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
एनसीबी साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि चार लोग कस्टडी रिमांड में हैं। रिया चक्रवर्ती समेत कुछ और लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची सीबीआई टीम
इससे पहले सीबीआई की टीम जांच करने बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची। सुशांत बहन नीतू भी टीम के साथ है। माना जा रहा है कि सीबीआई सुशांत सिंह के घर में सीन को रिक्रिएट कर रही है।इसी घर में सुशांत सिंह 14 जून को मृत पाए गए थे।