Fri. Nov 22nd, 2024

रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में एनसीबी को मिली 4 करोड़ रुपए की ड्रग्स

शब्द रथ न्यूज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में ड्रग्स रैकेट का लगातार खुलासा हो रहा है। ड्रग्स मामले में ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और भाई शॉविक जेल में है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक और बड़ी सफलता मिली है।
एनसीबी ने गुरुवार को छापेमारी में एक और ड्रग पैडलर को धर दबोचा। राहिल विश्राम नाम के इस पैडलर के घर से एनसीबी को करीब एक किलो ड्रग्स मिली है, जिसकी बाजार में कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये है। राहिल के घर से एनसीबी को 4.5 लाख रुपये कैश भी मिला है। बताया जा रहा है राहिल के बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ सीधे लिंक का पता चला हैं।

प्रत्येक सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश में एनसीबी

रिया ड्रग्स मामले में एनसीबी हर पहलू की जांच कर रही है। टीम हर उस सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो सुशांत या शोविक के लिए ड्रग्स की व्यवस्था कर रहे थे। एनसीबी की कोशिश पूरी चेन को क्रैक करने की है। इसी के तहत एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

500 ग्राम बड की सीज

छापेमारी में 500 ग्राम के लगभग उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है, जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। छापे में 30 से 40 लाख रुपये की ड्रग्स सीज की गई है। पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ चल रही है, इनसे अभी एनसीबी पूछताछ कर रही है, इसलिए इनके नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

ड्रग्स की चेन तोड़ने में मिल रही सफलता

जांच एजेंसी को ड्रग्स सप्लाई की उस चेन को तोड़ने में मदद मिली है जो लंबे से ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसियों और न्याय व्यवस्था की आंखों में धूल झोंक कर चलाई जा रही थी। कई ऐसे लोग हैं जो काफी समय से इसमें लिप्त थे। लेकिन, उनके नाम कभी सामने नहीं आए। गौरतलब है कि सुशांत मामले से शुरू हुई जांच अब ड्रग सप्लाई चेन तक पहुंच गई है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शोविक चक्रवर्ती अभी हिरासत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *