Fri. Nov 22nd, 2024

26 जनवरी को रूट रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर ही निकले बाजार

26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की तैयारी। रूट प्लान के साथ ही पार्किंग की बनाई व्यवस्था

देहरादून (dehradun)। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) (Republic day) का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड (main faction in pared graund) में होगा। कार्यक्रम को देखते हुए उस दिन रूट डायवर्ट (root daivart) रहेगा। इसलिए उस दिन रूट प्लान देखकर ही घर से निकले ताकि किसी तरह की परेशानी में न फंसे।
ट्रैफिक पुलिस (traifik police) ने उस दिन का पूरा रूट प्लान (root planing) तय कर लिए है। रूट के साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था

1-गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों व रेहडियों का प्रवेश पूरी तरह रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।

2-गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा

3-सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें।

4-गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनो सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 02 व 03) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।

पार्किंग व्यवस्था

1-सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी

2-गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस, व कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें।

3-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होंगे

4-सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें

5-सभी दु-पहिया वाहन फॉरेस्ट कालेज ग्राउण्ड (निकट लैन्सडाऊन चौक ) में पार्क होगें

6-राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग/दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट पार्क होगें

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1-. 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें

2- 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें

3- 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें

4-प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे

5-राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1-राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी

2-आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस भेजी जायेंगी

3-रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजी जायेंगी

बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी

आउटर प्वाईंट
ईसी रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुध्दा चौक, दर्शन लाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा।
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

इनर प्वाईंट
रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।
पासधारकों/वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा। आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *