इलाज करो या गद्दी छोड़ो, हर मरीज़ है सरकार की ज़िम्मेदारी है: सपा
-समाजवादी पार्टी ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर दिया धरना।
शब्द रथ न्यूज ब्यूरो। समाजवादी पार्टी ने आज इलाज करो या गद्दी छोड़ो व हर मरीज़ सरकार की ज़िम्मेदारी नारे के साथ आंदोलन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने ही घर धरना दिया। साथ ही सरकार से मांग की कि कोरोना मरीजों को सरकार इलाज मुहैया कराए। धरने में उत्तराखंड के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
पार्टी पदाधिकारियों डॉ सत्य नारायण सचान, डॉ राकेश पाठक, अनुराग कुकरेती, अरविंद यादव, साजिद अली योगेन्द्र यादव व अविरल मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड में विशेष रूप से देहरादून में स्थिति भयावह होती जा रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करे ताकि कोरोना के कारण किसी की मौत न हो।
सपा की प्रमुख माँगें
– सरकार प्रतेक जनपद एक ही नम्बर चलाए, जिसमें अस्पतालों में बेड, आक्सी, टेस्ट ऐम्ब्युलन्स की सही जानकारी मिले। अभी मरीज़ों को दस से चालीस फ़ोन नंबरों पर फ़ोन करना पड़ता है, उसमें से भी अधिकांश नम्बर काम नहीं कर रहे हैं।
-पर्वतीय क्षेत्रों में ICU स्वास्थ्य व्यवस्था PPE किट को तुरन्त उपलब्ध कराया जाए।
-प्राइवेट हॉस्पिटल के रेट पर कैपिंग हो, जैसे आन्ध्र प्रदेश सरकार ने किये हैं। मरीज़ों के ख़र्चे को सरकार को उठाना चाहिए चाहिए।
-सरकार निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था कर डोर टू डोर व्यवस्था जाकर लोगों की लगाये।
-हॉस्पिटल व आक्सीजन का प्रबंधन पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ किया जानए ताकि लोगों में अफ़वाह न फैले
