उत्तराखंड संस्कृत अकादमी कराएगी संस्कृत प्रतियोगिताएं, संस्कृत मास के उपलक्ष्य में होगा आयोजन
देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से संस्कृत मास के उपलक्ष्य में ऑनलाइन एकल संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत संस्कृत श्लोक, संस्कृत गीत, संस्कृत वंदना गायन व स्तोत्र पाठ प्रतियोगितायें ऑनलाइन माध्यम की जाएंगी।
प्रतियोगिता के जनपद संयोजक आचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी को गूगल फार्म पर 24 अगस्त तक पंजीकरण कराना होगा। 27 अगस्त तक न्यूनतम 2 व अधिकतम 4 मिनट का वीडियो बनाकर प्रतिभागी जनपद संयोजक को उपलब्ध कराएंगे। निर्णायक मंडल के चयनित वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड किए जाएंगे। दर्शकों की संख्या के आधार पर प्रतिभागी को 25 अंक और निर्णायक मंडल 75 तक देंगे। विजयी प्रतिभागियों को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्कृत मास के उपलक्ष्य में जनपद देहरादून में 26 अगस्त को गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। गोष्ठी में जनपद देहरादून के सभी विद्वत जनों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें संस्कृत भाषा के उन्नयन व संस्कृत भाषा के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा होगी । गोष्ठी का मुख्य बिंदु ‘संस्कृतम् बिना श्रेष्ठ समाजस्य कल्पना न शक्या’ होगा। मुख्य वक्ता के रूप में श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सूर्य मोहन भट्ट मौजूद रहेंगे।