Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में स्कूल-कालेज बंद, अब कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक

-उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया फैसला। जारी की नई गाइड लाइन

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल कालेज बंद कर दिए हैं। इसके आदेश मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी कर दिए हैं। अग्रिम आदेश तक राज्य के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान, प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक आईटीआई व कोचिंग बंद रहेंगे। सभी की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
उत्तराखंड सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर आज नई गाइड लाइन जारी की है। अब शहरी क्षेत्रों के तहत आने वाले जरूरी व आवश्यक सेवा देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे से बंद किए जाएंगे।

शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू

पूरे राज्य में प्रत्येक रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। साथ ही सप्ताह के अन्य 6 दिनों में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

बाहरी लोगों का उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ वह उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के निवासी को भी जो अन्य राज्यों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। ऐसे लोग वापसी पर खुद को होम क्वा रन टाइन करेंगे। वह अपने स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।

निदेशालय से स्वीकृत होगी छुट्टी

जनपदों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को छोड़कर अवकाश सीधे निदेशालय से स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *