Fri. Nov 22nd, 2024

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने पर फीस में 10 हजार रुपये की छूट

शहीद व सुरक्षा बलों के आश्रितों और एसजीआरआर संस्थानों से पढ़े छात्र छात्राओं को अलग अलग हिसाब से मिलेगी फीस में छूट। साथ ही बीपीएल परिवार के बच्चों को भी रियायत

-विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने बुधवार फीस में छूट देने की घोषणा की। रावत ने कहा कि लोकभाषा को बढ़ावा देने के लिए एमए गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति की फीस रखी है काफी कम

देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय शिक्षा सत्र 2020-21 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैटेगिरी में फीस में विशेष छूट देने जा रहा है। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में एडमिशन लेने पर शहीदों के बच्चों को फीस में 10 हजार रुपये की छूट दी जाएगी। इसी तरह अन्य कैटेगिरी में छूट दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले ही सभी कोर्सों की फीस में भारी कटौती की हुई है। इसके बाद भी इस सत्र से शहीदों के बच्चों विशेष रियायत दी जा रही है। अब शहीदों के बच्चों को फीस में दस हजार रुपये की छूट दी जाएगी। जबकि, सैन्य बलों में तैनात लोगों के आश्रितों और एसजीआरआर स्कूलों से पढ़े छात्र-छात्राओं को 5 हजार रुपये की छूट मिलेगी।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज व एसजीआरआर विश्वविद्यालय से स्नातक छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिला लेने पर फीस में 10 हजार रुपये की छूट दी जाएगी। विश्वविद्यालय से बीसीए व बीएससी आईटी करने वाले छात्र यदि एमसीए में विश्वविद्यालय में एडमिशन लेते हैं तो उन्हें कोर्स फीस में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

रावत ने कहा कि गढ़वाली भाषा को बढ़ावा देने के लिए एमए गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति की फीस अन्य कोर्सों की तुलना में लगभग आधी रखी गई है ताकि गढ़वाली भाषा पढ़ने वालों को प्रोत्साहन मिल सके।

पिछले साल की छूट को भी रखा गया बरकरार

कुलपति ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रहित में पिछले वर्ष की सभी रियायतों को बरकरार रखा है। बीपीएल परिवारों के बच्चों व दिव्यांगों के लिए भी फीस में 5 हजार रुपये छूट देने का फैसला लिया गया है।
साथ ही मेधावी छात्रों के लिए भी अलग-अलग श्रेणियों में फीस में छूट का प्रावधान है। सिंगल गर्ल चाइल्ड, स्टेट एवं नेशनल खिलाड़ियों, सगे भाई-बहनों के लिए भी फीस में छूट रखी गई है। वहीं, पीएचडी में प्रवेश लेने पर प्रदेश के छात्रों को फीस में छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *