समाज के प्रत्येक वर्ग तक ज्ञान का प्रकाश फैलाएं शिक्षक: कुलाधिपति
-एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में वसंत पंचमी पर किया गया सरस्वती पूजा का आयोजन
देहरादून (dehradun)। वसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (Sgrr university) में सरस्वती पूजा (saraswati puja) का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (university chancellor) श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज (Devendra das hi Maharaj) ने शिक्षकों से भारतीय ज्ञान परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज के लिए बेहतरीन आदर्श प्रस्तुत करने की बात कही।
कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा का प्रकाश फैलाना संस्थान का लक्ष्य है, जिसको श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति से निभा रहा है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार सूर्य सभी जीवों तक अपना प्रकाश पहुंचाने में कोई भेदभाव नहीं करता, उसी प्रकार शिक्षक को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए, तभी समाज में फैले अज्ञान के अंधकार को हम दूर कर सकते हैं।
पथरीबाग स्थित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित सरस्वती पूजन कार्यक्रम में कुलपति प्रो उदय सिंह रावत ने कहा कि एसजीआरआर यूनिवर्सिटी उत्तराखण्ड के दूररथ क्षेत्रों तक पहुंच बनाते हुए उच्च शिक्षा में कई नवीन प्रयोग भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगारपरक होने के साथ ही अपनी जड़ों से जोड़ने वाली भी होनी चाहिए। इस मौके पर हवन भी किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी का पूरा स्टाफ शामिल हुआ। संगीत विभाग की सहायक आचार्य प्रिया पांडे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ मालविका कांडपाल, निदेशक कृषि विभाग डॉ पीडी जुआल, परीक्षा नियंत्रक प्रो संजय शर्मा, डीन डॉ गीता रावत, प्रो कुमुद सकलानी, प्रो अरुण कुमार, प्रो कीर्तिमा उपाध्याय, प्रो मनीषा सिंह, डॉ अनिल थपलियाल सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।