एसजीआरआर विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स यूनिट ने चलाया स्वच्छता अभियान
गांधी पार्क में सफाई अभियान के दौरान मौजूद एसजीआरआर विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स यूनिट।
-छात्राओं ने दिया समाज को सफाई का संदेश, आगे भी जारी रहेगा स्वच्छता अभियान
शब्द रथ न्यूज ब्यूरो (shabd rath news)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (Sgrr university) की एनसीसी गर्ल्स यूनिट (NCC girls unit) ने स्वच्छता अभियान चलाया। गर्ल्स कैडेटस ने विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही गांधी पार्क (Gandhi park) व आसपास के क्षेत्र की साफ़ सफाई की। साथ ही स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज (Shri mahant Devendra das hi Maharaj) ने एनसीसी की छात्राओं को दिए अपने संदेश में कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। स्वच्छ परिवेश में ही स्वच्छ विचारों का जन्म होता है। साथ ही स्वच्छता शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के सभी लोग शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के स्वास्थ्य से लाभान्वित हो सकें, इसके लिए एनसीसी छात्राओं के अलावा विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान में समय-समय पर योगदान देना चाहिए, यह समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यूएस रावत (Pro us Rawat) ने कहा कि इस तरह के अभियानों में प्रतिभाग से एनसीसी कैडैटस में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है। साथ ही समाज में सद्भावनापूर्ण संदेश भी जाता है।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत 11 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी एसजीआरआर विश्वविद्यालय की गर्ल्स यूनिट ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। एनसीसी कैडेटस ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान की थीम पर पोस्टर भी बनाए। इस मौके पर एनसीसी कैडेटस ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता का संकल्प भी लिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजिका डॉ. मालविका कांडपाल ने कहा कि एनसीसी की छात्राएं भविष्य में भी इस तरह के कैंम्पों को विश्वविद्यालय के बाहर भी आयोजित करेंगी ताकि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और विभिन्न मोर्चों पर अपनी सेवाएं दे सकें।
स्वच्छता अभियान में एनसीसी प्रभारी डॉ. मधु शर्मा, सहायक एनसीसी प्रभारी अनुष्का काला, खेल अधिकारी सत्या रावत के अलावा एसजीआरआर विश्वविद्यालय की एनसीसी गर्ल्स यूनिट की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।