Fri. Nov 22nd, 2024

सादगी के साथ मनाया गया बाबा विश्वकर्मा दिवस

-कोविड -19 के कारण इस बार बाबा की जयंती पर नहीं सजा कथा-कीर्तन दरबार: सेवा सिंह मठारू

देहरादून (dehradun)। रामगढ़िया सभा (ram gadhiya Sabha) देहरादून की ओर से रखे गये साप्ताहिक पाठ (weekly path) के भोग रविवार को डाले गए। अरदास (Ardas) के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रामगढ़िया सभा के अध्यक्ष (president) सुरजीत सिंह (surjit Singh) ने कहा कि सभा 59 वर्षों से बाबा विश्वकर्मा का दिवस (Baba vishwakarma dey) मनाती आ रही है। लेकिन, यह पहला अवसर है जब कोरोना महामारी को देखते हुए कथा-कीर्तन (Katja-kirtan) व गुरु के लंगर (guru Ka langar) का आयोजन नहीं हुआ। कोविड-19 के चलते आयोजन संभव नहीं हुआ। स्टेज सेक्रेट्री सरदार करतार सिंह ने बाबा विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। सचिव सेवा सिंह मठारू ने आये हुए सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रधान सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी, सचिव सेवा सिंह मठारू, स्टेज सेक्रेट्री करतार सिंह, रजिंदर सिंह राजा, रघुबीर सिंह, मंजीत सिंह, गुरमीत सिंह मीता, बलदेव सिंह, सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, गुरदीप सिंह मान, हरबंस सिंह, गुरदियाल सिंह आदि कुल 12 सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *