एक लाख रुपए से ज्यादा कैश ले जाना हो तो पुलिस को बताना अनिवार्य
देहरादून। एक लाख रुपए या उससे अधिक रुपया एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने वाले लोगों को इसकी जानकारी संबंधित थाने को देनी होगी। ऐसे लोगों को पुलिस को अनिवार्य रूप से सूचित करना होगा। डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इस संबंधित निर्देश दिए हैं
जोशी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आने से कई व्यापारी व प्रतिष्ठान संचालक बड़ी धनराशि एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा रहे हैं। ऐसे में उनके साथ आपराधिक घटना की आशंका बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते सभी थाना प्रभारी व्यापारियों, प्रतिष्ठान संचालकों, पैट्रोल पम्प मालिकों व अन्य लोगों के साथ गोष्ठी करें। यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान तक एक लाख या उससे अधिक की धनराशि कैश ले जा रहा है तो वह इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से संबंधित थाने को देंगे। यदि ऐसे व्यक्ति रुपया ले जाने में पुलिस की सहायता चाहते हैं तो थाना प्रभारी उसे सहायता देनी होगी।