छात्रसंघ चुनाव न कराने पर डीएवी में छात्रों ने की तालाबंदी
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। दो साल से छात्रसंघ चुनाव न होने से गुस्साए सभी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने आज डीएवी पीजी कालेज के सांकेतिक धरना देते हुए प्राचार्य कार्यालय व सभी विभागों में तालाबंदी की। हालांकि, सभी कक्षाएं सुचारु रूप से चलायी गयी। छात्रों की पढाई में कोई व्यवधान नहीं हुआ।
एनएसयूआई के उदित थपलियाल ने कहा कि कालेज में दो साल से चुनाव नहीं हुए हैं। अभी कालेज प्रशासन चुनाव नहीं करवा रहा है, इससे छात्र छात्राओं ने गुस्सा है। सभी की मांग है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं। मांग को लेकर आज तालाबंदी की गई। यदि चुनाव को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
तालाबंदी करने वालों में हनी सिसोदिया, आकिब अहमद, अंकित बिष्ट, अभिषेक, सोएब अहमद, अमन कंडारी, सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषभ मल्होत्रा आदि छात्र शामिल रहे।