रिया चक्रवर्ती पर ईडी के साथ ही सीबीआई का भी शिकंजा, दो और प्रापर्टी का खुलासा
शब्द रथ न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर ईडी के साथ ही सीबीआई का शिकंजा भी कस चुका है। सोमवार यानी आज से सीबीआई ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। सीबीआई सबसे पहले सुशांत के पिता का बयान दर्ज करेगी। इस बीच रिया चक्रवर्ती की दो और प्रापर्टी का भी खुलासा हुआ है।
रिया चक्रवर्ती सहित आज उसके पूरे परिवार से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही। फिल्वक्त तक दो घंटे की पूछताछ हो चुकी है। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे रिया के साथ ही उसके परिवार की साजिश भी उजागर हो रही है। पहले सामने आया था कि 14 लाख रुपए कमाने वाली रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में करोड़ों की संपत्ति खरीदी है। इनको खरीदने के लिए रुपया कहां से आया, इसका जवाब ईडी के अधिकारी ढूंढ़ ही रहे थे कि तभी सामने आया कि रिया चक्रवर्ती ने करोड़ों रुपए की दो प्रापर्टी बेची भी हैं। अब सवाल है कि रिया ने जो दो प्रोपर्टी बेची हैं, उनको कब खरीदा गया और उन्हें खरीदने के लिए रुपया कहां से आया।
सुशांत के रुपए पर रिया और उसके परिवार ने की ऐश
जांच के बाद जो सच सामने आ रहा है। उससे साफ है कि रिया और उसके परिवार ने सुशांत के रुपए पर न सिर्फ देश विदेश में ऐश किया। बल्कि कई प्रापर्टी भी खरीदी है। सुशांत के करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने बाद रिया ने उससे किनारा कर लिया।
सुशांत की आत्महत्या उजागर होने पर रिया को क्यूं नहीं किया गया फोन
सुशांत आत्महत्या मामले में गौर करने वाली बात यह भी है कि जब सुशांत के कर्मचारियों को पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है, उसका शव भी उन्होंने पंखे से नीचे उतार लिया। इसके बाद भी उन्होंने रिया को फोन क्यूं नहीं किया??, रिया को सुशांत की आत्महत्या की ख़बर क्यों नहीं दी??,। जबकि रिया आज भी कह रही है कि वह सुशांत से बहुत प्यार करती थी और उसे मिस कर रही है। सुशांत के लॉक कमरे को खोलने को ताला वाला बुलाया गया। लेकिन, उसके सामने कमरा नहीं खोला गया। सुशांत की बहन व पुलिस जब आई तो शव बेड पर था यानी सुशांत के कर्मचारियों के अलावा किसी ने शव को पंखे पर लटका हुआ नहीं देखा। ऐसे में सवाल उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या??? क्या साजिश के तहत ही रिया को फोन नहीं किया गया। क्या पहले से तय थी कि जब सुशांत की आत्महत्या की खबर फैलाई जाएगी तो कोई भी आपस में एक दूसरे को फोन नहीं करेगा??
सुशांत के पिता से सीबीआई करेगी पूछताछ
सुशांत आत्महत्या मामले ने सीबीआई ने आज से जांच शुरू कर दी है। एसबीआई सबसे पहले सुशांत के पिता से पूछताछ करेगी फिर सुशांत की बहन से पूछताछ होगी। उसके बाद रिया, उसके परिवार, सुशांत के साथ रहने वाले दोस्त और कर्मचारियों से पूछताछ होगी।