Fri. Nov 22nd, 2024

कश्मीर के श्रीनगर में कृष्णा ढाबे पर आतंकी हमला, थोड़ी दूरी पर ठहरे हैं 23 देशों के राजनयिक

-आज शाम 7 बजे हुआ हमला, आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagr) में डल झील के पास कृष्णा ढाबे पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। बुधवार शाम करीब 7 बजे आतंकियों ने ढाबा मालिक के बेटे पर फायरिंग कर दी। हमले में घायल को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि घटना उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हुई है, जहां 23 देशों के राजनयिक ठहरे हुए हैं। आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

गौरतलब है कि यूरोपीय देशों और ओआईसी के कुछ देशों के राजनयिक दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौर पर हैं। ये दल केंद्रशासित प्रदेश में खासकर हाल में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लेने पहुंचा है। बता दें कि 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।

इन देशों के राजनयिक हैं कश्मीर में

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मध्य कश्मीर के मागम ले जाया गया, जिसमें इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के चार देशों-मलेशिया, बांग्लादेश, सेनेगल और ताजिकिस्तान के राजनयिक भी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील, इटली, फिनलैंड, क्यूबा, चिली, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, किर्गिस्तान, आयरलैंड, घाना, एस्टोनिया, बोलिविया, मालावी, इरिट्रिया और आइवरी कोस्ट के राजनयिक भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *