जम्मू कश्मीर में चार आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की कार्रवाई मारे गए
-मुठभेड़ बान टोल प्लाजा के पास हुई, इसके बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया गया है
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (army) को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आंतकियों (terrorist) को मार गिराया। एएनआई (ani) के अनुसार मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्सटेबल सहित समेत चार जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ बान टोल प्लाजा (ban tool plaza) के पास हुई, इस कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Kashmir national highway) को बंद कर दिया गया है।
मुठभेड़ में आतंकवादियों को मारने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार बदामद किये हैं। पुलिस कमिश्नर दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गये चारों आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। आतंकवादियों ने पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया था। लगता है उन्होंने हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ की होगी। फिलहाल जांच की जा रही है। तीन आंतकियों के शव बरामद किया जा चुके हैं। जबकि, चौथे आतंकी के शव की तलाश की जा रही है।
कड़ी सुरक्षा के चलते किया हमला
नागरोटा में सुरक्षा कड़ी करते हुए वाहनों की जांच शुरू की गयी थी, इसके लिए बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने चेकपोस्ट लगाया था। वाहन की जांच के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और जंगल की तरफ भाग गये। इसके बाद हरकत में आए सुरक्षाबलों ने ने चारों आतंकियों को मार गिराया।