द हैरिटेज स्कूल ने ऑनलाइन आयोजित की क्विज, विषय रहा मेरा नगर मेरा राज्य
-शनिवार को द हैरिटेज स्कूल ने किया कलात्मक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन
देहरादून (dehradun)। द हैरिटेज स्कूल (the heritage school) छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही विभिन्न क्रियात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियां भी आयोजित कर रहा है। जिसमें छात्र-छात्राएं (students) भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
शनिवार को स्कूल ने ऑनलाइन कला प्रतियोगिता (art competition), आईटी क्विज, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग (poster Mekong) और ‘मेरा नगर मेरा राज्य’ (my city my state) विषय पर क्विज आयोजित की।
‘मेरा नगर मेरा राज्य’ विषय पर क्विज में 11वीं के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।
प्रधानाचार्यने बताया कि स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां करवाई जाती थी। लेकिन, महामारी के कारण स्कूल बन्द है। ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही। बच्चों की रचनात्मक गतिविधियां न छूटे इसलिए यह भी ऑनलाइन कराने केस निर्णय लिया गया। इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। विभिन्न प्रतियोगताओं में छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। आईटी क्विज के माध्यम से विद्यार्थियों में तकनीकी जानकारी का विकास हुआ। छात्रों ने कलात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आनंद भी लिया और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन भी मिला है।