Fri. May 17th, 2024

शनिवार रात सेक्टर 29 में नौ बंद घरों से लाखों की चोरी

सेक्टर 29 में नौ बंद घरों से लाखों की चोरी, फोरेंसिक टीम ने की जांच

शहर के पॉश सेक्टर-29 के अरुण विहार वार्ड-6 में शनिवार रात चोरों ने एक के बाद एक नौ घरों का ताला तोड़ दिया। जिन घरों के ताले टूटे हैं वे सभी लोग ताला बंद कर बाहर गए हुए हैं। चोर चाह

शहर के पॉश सेक्टर-29 के अरुण विहार वार्ड-6 में शनिवार रात चोरों ने एक के बाद एक नौ घरों के ताले तोड़ दिये। जिन घरों के ताले टूटे हैं, उनमें से कुछ के मालिक विदेश में हैं। चोर चारदीवारी फांद कर सेक्टर में पहुंचे और उसी रास्ते फरार भी हो गए। रविवार सुबह पड़ोसियों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की। अरुण विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वार्ड-6 के डॉयरेक्टर कर्नल एएस सिद्धू ने बताया कि चोरों ने लेफ्टिनेंट जनरल जीएस रावत, कृष्णा दहिया, कर्नल आरडी शारदा, डिपल सुंदर लाल, राहुल साहनी, कर्नल जसवंत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रतीक भार्गव, लेफ्टिनेंट जनरल जेएस भोरा व कर्नल एके मलिक के घर में चोरी की है। इनमें से कुछ लोग विदेश में हैं, जबकि कुछ परिवार के साथ घूमने गए हैं। चोरों ने सरिये से लोहे व स्टील के दरवाजे के ताले तोड़े। पुलिस को जांच के दौरान एक घर से तीन ग्लब्स भी मिले हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच कराई गई है। टीम ने सभी घरों से फिगर प्रिट व बिखरे सामान का सैंपल भी लिया है।

रेकी के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका

आशंका है कि चोरों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। उन्हीं घरों के ताले टूटे हैं, जिनमें कोई नहीं था। चोरों को पता था कि किन-किन घरों में लोग नहीं हैं। उन्हें यह भी पता है कि गेट से आने पर वे सीसीटीवी कैमरे में कैद होंगे। इसलिए वे चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे हैं। सेक्टर में आने-जाने वाले किसी व्यक्ति ने उनकी मदद की होगी। पीड़ितों के वापस आने पर ही पता चलेगा कि किसके यहां कितनी चोरी हुई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक हिरासत में

कर्नल एएस सिद्धू ने बताया कि 5 जुलाई को एक मकान में घुसने का प्रयास करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। युवक की मां इसी सेक्टर में रह कर घरेलू सहायिका का काम करती है। कैमरे खंगाले जाने पर युवक को पहचान लिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

दो जुलाई को चोर ने फोड़ दिया था गार्ड का सिर

दो जुलाई को भी एक चोर ने एक खिड़की की ग्रिल तोड़ कर घर में घुसने का प्रयास किया था। उसे सेक्टर में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया था। इस दौरान चोर ने गार्ड के सिर पर सरिया से हमला कर दिया था। हालांकि चोर को मौके से दबोच कर पुलिस को सौंप दिया गया। गार्ड को सात टांके लगे हैं। पीड़ित ने चोर के खिलाफ शिकायत नहीं की, जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

मार्च में चोरी हुए थे 15 लाख के गहने

इसी सेक्टर में रहने वाले एक नव दंपती के घर से चोरों ने मार्च महीने में करीब 15 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए थे। दंपती घूमने के लिए बाहर गया था। इसका फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और सारे गहने व कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। इस वारदात का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है।

सेक्टर के 9 घरों के ताले तोड़े गए हैं। सभी पीड़ित परिवार घर से बाहर रहते हैं। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि उनके घर से कोई कीमती सामान नहीं चोरी हुआ है। पीड़ितों से चोरी गए सामान की जानकारी अभी नहीं मिली है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *