Fri. Nov 22nd, 2024

तीन शिक्षक एक साथ अनुपस्थित, एसडीएम ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा: शैक्षिक गतिविधियों व एमडीएम को लेकर मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम सदर विवेक राय ने मनान स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर जहां उनको तीन शिक्षक एक साथ अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य से पूछने पर पता चला कि सभी को एक साथ ही अवकाश की स्वीकृति दी गई है। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर भविष्य में ऐसी स्थिति न लाने की चेतावनी दी। मौके पर ही उनकी तरफ से एमडीएम में बनाए गए भोजन की गुणवत्ता खाकर जांची गई।

राजकीय इंटर कॉलेज मनान पहुंचे एसडीएम सदर विवेक राय ने जहां स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता जांची। परिसर में निरीक्षण के अभिलेखों का रखरखाव जहां सही न मिलने पर इसको दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। वहीं प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय की तरफ से बताया गया कि इस समय कुल पांच प्रवक्ता, 9 एलटी ग्रेड शिक्षक, पांच अतिथि शिक्षक नियुक्त हैं। मौके पर ही एसडीएम ने जब शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका देखी तो एक साथ तीन शिक्षकों को अवकाश प्रदान करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। यहां पर बताया गया कि शिक्षक कमलेश, शिक्षिका बीना काण्डपाल प्रसूति अवकाश व चांदनी यात्रा अवकाश पर चल रही हैं। इसको लेकर एसडीएम सदर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक साथ तीन शिक्षकों को साल के अंत में अवकाश दिए जाने का कोई औचित्य नहीं है। इससे शैक्षिक व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है। मौके पर ही एसडीएम ने एमडीएम की गुणवत्ता खाना खाकर जांची। यहां पर खाने में छात्रों को चना, चावल व आलू गोभी की सब्जी का वितरण किया गया था।

अभिलेख दुरुस्त न पाए जाने पर हुए नाराज

विद्यालय में रखे अभिलेख व्यवस्थित न पाए जाने पर प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वह इनको दुरुस्त रखें। ताकि किसी भी समय कोई जरूरत पड़ने पर मौके पर अभिलेख उपलब्ध हो सकें। प्रधानाचार्य की तरफ से बताया गया कि छात्रवृत्ति व यूनीफार्म का वितरण किया जा चुका है। विद्यालय में कुल 240 छात्रों का पंजीकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *