मास्टर करतार सिंह को पुण्यतिथि पर किया याद, अर्पित किए श्रद्धासुमन
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आजादी की 74वी वर्षगांठ की पूर्व बेला पर देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मास्टर करतार सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन और आजादी के बाद उत्तराखंड में किए गए उनके सामाजिक कार्यों को याद किया गया।
मास्टर करतार सिंह का जन्म गुजरांवाला (पाकिस्तान) में 28 जनवरी 1913 को हुआ था। मात्र 10 वर्ष की उम्र में वह हरिद्वार आ गए थे। सरदार भगत सिंह, राजगुरुव सुखदेव के बलिदान से अभिभूत होकर मास्टर करतार सिंह स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में कूद पड़े। पक्षाघात के कारण 14 अगस्त 2001 को उनका देहांत हो गया। हरिद्वार निवासी मास्टर करतार सिंह रिवॉल्यूशनरी रिपब्लिकन पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक और किसान सभा के संस्थापक व संचालकों में रहे।
मास्टर करतार सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवारजनों, संयुक्त नागरिक संगठन के सहयोगीजनों ने भी राष्ट्रीय आंदोलन के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी l