Thu. Nov 21st, 2024

अमित शाह के बंगाल दौरे से ममता दीदी घायल, तृणमूल के सुवेंदु भाजपा शामिल

शब्द रथ न्यूज: भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह के बंगाल दौरे से तृणमूल कांग्रेस ने खलबली मच गई है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (दीदी) शाह के दौरे बुरी तरह घायल हुई हैं। शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मिदनापुर में हुई मेगा रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो गए। शाह ने सुवेंदु का पार्टी में स्वागत किया। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इतने सारे लोग क्यों तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) छोड़ रहे हैं। इसके पीछे ममता का कुशासन, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद जिम्मेदार है। शाह ने कहा दीदी यह तो सिर्फ आगाज है, चुनाव आने तक आप अकेली पड़ जाएंगी।

सुवेंदु अधिकारी ने गत 27 नवंबर को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की कैबिनेट के मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 16 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था। उनके सहयोगियों ने साइक्लोन अंफन से भी ज्यादा तेज सियासी तूफान दार्जीलिंग से दीघा तक लाने का ऐलान किया है, जिसमें ममता बनर्जी की सरकार उड़ जाएगी।

कोरोना संक्रमित होने पर अमित शाह ने किया फोन

रैली में सुवेंदु ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर सीधा हमला बोला। सुवेंदु ने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के दौरान तृणमूल के कई बड़े नेताओं को उन्हें फोन करना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अमित शाह ने उन्हें दो बार फोन किया। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुकुल रॉय ने उनसे कहा था कि आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता। तृणमूल (Trinamool Congress) छोड़ने वाले अर्जुन सिंह पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं मेरे भाई मनीष शुक्ला की हत्या करा दी गई।

बंगाल में इस बार भाजपा होगी नंबर वन: सुवेंदु

सुवेंदु अधिकारी ने रैली में ऐलान किया कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल की बजाय भाजपा नंबर वन पार्टी बनेगी। टीएमसी के हमलों का जवाब देते हुए सुवेंदु ने कहा कि वो कह रहे हैं कि मैंने अपनी मां के साथ विश्वासघात किया, उन्हें वो बताना चाहते हैं कि मेरी एक ही मां गायत्री देवी है। कोई और उनकी मां की जगह नहीं ले सकती। दूसरी मां भारत माता है।

दीदी संकीर्ण राजनीति बंद करो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्षेत्रवाद की संकीर्ण राजनीति करने वालों की आलोचना की। शाह ने कहा की जो लोग बंगाल में संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस पर जितना गर्व बंगाल को है उतना ही पूरे देश को है। जो लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें इससे बाज आना चाहिए। बोस के पैतृक निवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शाह ने कहा कि जब बोस को 1908 में अंग्रेज फांसी पर लटका रहे थे, तब उन्होंने ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर देश के युवाओं को प्रेरित किया था।

स्वामी विवेकानंद के घर भी गए अमित शाह

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। शाह ने चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की 200 सीटों की जीत के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को बंगाल पहुंचे हैं। उन्होंने सुबह 10.30 बजे रामकृष्ण आश्रम जाकर स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वो स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर भी गए। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) होने हैं। केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के दो दिनी दौरे पर पहुंचे थे। कोलकाता पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट किया कि मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *