Fri. Nov 22nd, 2024

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के बुद्धू मुख्यमंत्री, सुशांत की आत्महत्या में आदित्य ठाकरे का हाथ

-भाजपा सांसद नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को जमकर लताड़ा, प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि दशहरा रैली मात्र आदित्य ठाकरे को क्लीनचिट देने के लिए थी। उसमें न महाराष्ट्र की हुई न गरीबों की न किसानों की

शब्द रथ न्यूज (shsbd rath news)। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने लायक ही नहीं हैं। वह प्रगतिशील महाराष्ट्र के ‘बुद्धू’ मुख्यमंत्री हैं। यह बात भाजपा सांसद (bjp MP) नारायण राणे (Narayan rane) ने पत्रकारों से बातचीत में कही। राणे ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उद्धव ठाकरे (uddhav thakre) के बेटे व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya thakre) का हाथ था। उद्धव बेटे को बचाने सरकार व सरकारी अमले का दुरुपयोग कर रहे हैं।


प्रेसवार्ता में नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा दशहरा रैली केवल मात्र आदित्य ठाकरे को क्लीनचिट देने के लिए थी। उसमें न महाराष्ट्र की हुई न गरीबों की न किसानों की। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभालित है। अब तक 43 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। लेकिन, कोरोना संक्रमण पर ठाकरे ने एक शब्द नहीं कहा। क्या यह मुख्यमंत्री की जवाबदारी नहीं है।
राणे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और दिशा सालियान (disha saliyan) की कथित आत्महत्या (sucide) मामले की जांच अभी चल रही है, लेकिन उद्धव ठाकरे शक्ति का दुरुपयोग कर अपने बेटे को क्लीनचिट देने में लगे हैं।

सुशांत मामले में उद्धव ने तोड़ी थी चुप्पी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm uddhav thakre) ने रविवार को दशहरा रैली में सुशांत सिंह मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि लोगों ने बिहार के बेटे के न्याय के लिए मेरे बेटे, मुंबई और मुंबई पुलिस के साथ महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की। इसका जवाब देते हुए राणे ने कहा कि जल्द ही यह सच्चाई सामने आ जाएगी कि सुशांत सिंह की हत्या किसने की थी और किसने दिशा सालियान के साथ दुष्कर्म किया था।

मोदी के नाम पर चुनाव जीते हैं शिवसेना के विधायक

नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना के 53 विधायक पीएम मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर आए हैं। अगले चुनाव में शिवसेना 10 से 15 सीटों पर सिमट जाएगी। राणे ने उद्धव ठाकरे को मराठा विरोधी बताते हुए कहा कि उन्हें डीजीपी, जीएसटी और बजट के बारे में कोई समझ नहीं है। वह बेईमानी कर मुख्यमंत्री बने हैं।

ठाकरे तब तक के सबसे अक्षम मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में अब तक जितने बने हैं, उन्होंने अपने भाषण, कार्यशैली और विचार से महाराष्ट्र का मान बढ़ाया है। लेकिन, ठाकरे इसके अपवाद हैं। वह अब तक के सबसे अक्षम मुख्यमंत्री हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत (Sanjay raut) को विदूषक कहते हुए राणे ने उनकी खिल्ली उड़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *