Fri. Nov 22nd, 2024

ऊधम सिंह नगर के डीएसओ पर शासन ने की कार्रवाई, देहरादून अटैच

-डीएसओ के खिलाफ पूर्ति निरीक्षकों ने खोल दिया था मोर्चा। लगाए गंभीर आरोप। शासन ने मांग पर एक्शन लेते हुए डीएसओ को देहरादून किया अटैच

शब्द रथ न्यूज (Shabd rath news)। उधमसिंहनगर के जिला (district udham singh nagar) पूर्ति अधिकारी (DSO) के खिलाफ पूर्ति निरीक्षकों के कार्य बहिष्कार (protest against DSO)और पद से हटाने की मांग शासन ने मान ली है। शासन ने उधमसिंहनगर के डीएसओ को देहरादून मुख्यालय से अटैच (attached dehradun) कर दिया है।
विदित है कि उधमसिंहनगर के पूर्ति निरीक्षकों ने जिला पूर्ति अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाये थे। साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। लंबे समय बाद भी शासन स्तर से कार्रवाई न होने के कारण पूर्ति निरीक्षकों ने प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। बाद में शासन से वार्ता में कर्मचारियो की मांग को मान ली गई। सब उधमसिंहनगर के डीएसओ को देहरादून मुख्यालय अटैच करने का आदेश शासन ने जारी कर दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *