रोमानिया से छात्रों का दल भारत के लिए रवाना, उत्तराखंड के ललित ने शेयर किया वीडियो
-उत्तराखंड के जसपुर के छात्र ललित चौहान ने बताया कि वह रोमानिया आकर यहां बने रिफ्यूजी कैम्प में पांच मित्रों के साथ ठहरा था। यूक्रेन से स्वदेश लौट रहे छात्रों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। भारत के यूक्रेन में फंसे करीब 230 छात्रों का दल रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो गया है। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से छात्रों के दल को लेकर फ्लाइट ने उड़ान भर दी है। छात्र-छात्राओं के इस दौरान आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। उत्तराखंड के ललित ने साथियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
छात्रों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। गुरुवार को यूक्रेन के खारकीव, कीव, इवानो फ्रांकविस्ट आदि शहरों में रूस की तरफ से बम धमाके के बाद वहां फंसे छात्र-छात्राओं को शुक्रवार की रात यूक्रेन से रोमानिया सीमा पर सुरक्षित लाया गया था। इनमें उत्तराखंड के जसपुर का छात्र ललित चौहान भी रोमानिया आकर यहां बने रिफ्यूजी कैम्प में पांच मित्रों के साथ ठहरा था।
खारकीव के हालात बहुत खराब
शनिवार को कैम्प में रहने के बाद रविवार की सुबह आठ बजे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई। ललित ने बताया कि फ्लाइट में कुल 230 छात्र हैं। इनमे उतराखंड के 6-7 छात्र हैं। अन्य राजस्थान व उत्तर-प्रदेश के हैं। ललित ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके मित्र अजय सिंह से फ़ोन से बात कर हाल जाना। सरकार का आभार जताते हुए ललित ने बताया कि खारकीव के हालात बहुत खराब हैं। हम चाहते हैं कि सरकार वहां फंसे भारतीयों को भी स्वदेश लेकर आए।