Sat. Nov 23rd, 2024

सूबे में अनलॉक 4, कुछ खुलेगा कुछ बंद रहेगा। गाइड लाइन जारी

देहरादून। अनलॉक 4 के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। हालांकि, जो केंद्र ने मानक तय किए हैं। सरकार ने उसे ही आगे बढ़ाया है।

इस तरह होंगी अनलॉक 4 में गतिविधियां

– खेल, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियां 21 सितंबर से शुरू होंगी। इसमें 100 लोग ही शामिल होंगे।

– शादी में अब 100 लोग शामिल हो सकेंगे। पहले 50 लोगों की मंजूरी थी। अन्तिम संस्कार में भी 100 लोग शामिल होंगे। पहले 20 लोग ही शामिल हो सकते थे।

– स्कूल कालेज व प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि, 50 प्रतिशत स्टाफ बुला सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए। 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्रा स्कूल जा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए विद्यालय को अभिभावकों से मंजूरी लेनी होगी।

– पीएचडी व तकनीकी व्यावसायिक पीजी कोर्स के छात्र कालेज विश्वविद्यालय जा सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सहमति लेकर उच्च शिक्षा विभाग निर्देश जारी करेगा।

– सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क व थियेटर बंद ही रहेंगे। ओपन एयर थियेटर खुल सकते हैं।

– दो राज्यों व राज्य के अंदर कहीं भी आने जाने पर रोक नहीं होगी।

– वर्क फ्राम होम को अधिक से अधिक वरीयता दी जाएगी।

– शॉपिंग मॉल खुलेंगे। मॉल प्रबंधन कोविड 19 के निर्देशों के पालन करने की गारंटी प्रशासन को देंगे।

– धार्मिक स्थल और सभी बाज़ार खुले रहेंगे।

– उड़ान योजना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा सकेंगे। यात्रियों को दिशा निर्देश का पालन करना होगा।

– वेडिंग प्वाईंट व सामुदायिक भवन खुल सकेंगे। वेडिंग प्वाईंट प्रबंधन को ठहरने के स्थान के बारे में प्रशासन को जानकारी देनी होगी।

– कोरोना संक्रमण के लक्षण न होने वाले दूल्हा दुल्हन के रिश्तेदार कोरोना संक्रमित क्षेत्र से आने पर भी क्वारांटीन नहीं होंगे।

– कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *