Fri. Nov 22nd, 2024

यूपीईएस और ‘GitHub India’ ने किए MoU पर हस्ताक्षर, स्टार्टअप विकास की पहल को मिलेगा बढ़ावा

-विश्वविद्यालय के वरिष्ठ निदेशक पब्लिक अफेयर्स अरुण ढंड ने दी समझौते की जानकारी। यूपीईएस के साथ एक जुड़ी एक और विशिष्टता। यूपीईएस के छात्र सॉफ्टवेयर-कोडिंग विशेषज्ञता के साथ ही 100+ नेक्स्ट-जेनेरेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स, GitHub Classroom, GitHub Campus Program तक बना सकेंगे पहुंच

देहरादून (Dehradun)। यूपीईएस और विश्वविख्यात सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म GitHub India ने गुरुवार को MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, इसके साथ ही यूपीईएस के साथ एक और विशिष्टता जुड़ गई है। इस समझौते से यूपीईएस के छात्र सॉफ्टवेयर-कोडिंग विशेषज्ञता के साथ ही 100+ नेक्स्ट-जेनेरेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स, GitHub Classroom, GitHub Campus Program तक पहुंच बना सकेंगे। साथ ही उनकी स्टार्टअप विकास की पहल को भी बढ़ावा मिलेगा।
समझौते के बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ निदेशक पब्लिक अफेयर्स अरुण ढंड ने बताया कि वर्तमान समय में कोडिंग का हर तकनीक में एक विशेष महत्व होता जा रहा है। अपने 50 मिलियन से अधिक डेवलपर्स समुदाय के साथ GitHub सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म सबसे बड़े डेवलपर्स समुदाय का घर बन चुका हैं। अपनी तरह के इस पहले अकादमिक उद्योग सहयोग का हिस्सा बन यूपीईएस का उद्देश्य अपने छात्रों व संकाय सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ कोडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।

डेवलपर्स समुदाय का कोडिंग व उन्नत प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखना हुआ आवश्यक

स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंसेज यूपीईएस के डीन डॉ मनीष प्रतीक ने कहा कि यूपीईएस हमेशा ही आधुनिक तकनीक ज्ञान के माध्यम से छात्रों को समग्र पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने में अग्रणी रहा है। चौथी औद्योगिक क्रांति की नई तकनीकों के उद्भव ने छात्रों को आपकी योग्यता उच्चतम बनाए रखना अनिवार्य कर दिया है। जैसे-जैसे भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था बन रहा है, वैश्विक रुझानों के साथ तालमेल रखने के लिए डेवलपर्स समुदाय का कोडिंग एवं उन्नत प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखना आवश्यक हो गया है। कैंपस में एक एकीकृत शिक्षा सेटअप बनाने व छात्रों की नेक्स्ट-जेनेरेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स तक पहुंच प्रदान करने के लिए GitHub India के साथ हुआ अकादमिक-उद्योग सहयोग इसी दिशा में आगे बढाया एक कदम है

महानतम सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से सीखने का मिलेगा मौका

डॉ0 प्रतीक ने कहा कि GitHub India का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके कंट्री मैनेजर मनीष शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह सहयोग यूपीईएस के छात्रों को दुनियाभर के कुछ महानतम सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से सीखने का मौका देगा। साथ उन्हें करियर आगे बढ़ाने के लिए कौशल से लैस करने में भी मदद करेगा। आज की दुनिया में सॉफ्टवेयर व्यापक है। हमें बहुत खुशी हैं कि यूपीईएस के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम छात्रों एवं शैक्षणिक कर्मचारियों को उन आवश्यक उपकरणों तक पहुंच प्रदान कर सकेंगें, जिनके प्रयोग से वह नेक्स्ट-जेनेरेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को आकार दे पाएंगे। यह साझेदारी सॉफ्टवेयर प्रोफेसरों व छात्रों को एक कौशल के रूप में प्रभावी ढंग से कोडिंग प्रदान करने में सक्षम बनाने कि नींव रखेगी।

उद्योग-मानक टूल के उपयोग की शिक्षा देने में बनाएगा सक्षम

साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति यूपीईएस डॉ सुनील राय ने बताया कि GitHub Campus Program यूपीईएस संकाय  कोविश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों में उद्योग-मानक टूल का उपयोग की शिक्षा देने में और अधिक सक्षम बनाएगा। UPES के छात्रों को इस प्रोग्राम के एक भाग के रूप में GitHub Enterprise Server, GitHub Enterprise Cloud और 100+ उद्योग-मानक उपकरण उपलब्ध होंगे, जो उन्हें उद्योग-जगत के विशेषज्ञों के साथ काम करने के उनके अनुभव को उन्नत करेंगें । प्रोग्राम, तकनीकी उपकरणों के साथ संकाय सदस्यों के लिए प्रशिक्षण व परिसर में तकनीकी छात्र समुदायों को बढ़ने में मदद करेगी। साथ ही अतिरिक्त उपकरण व संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके स्टार्टअप की सहायता करने का अवसर भी प्रदान करेगा।

GitHub Classroom की हैं कई विशेषताएं

डॉ सुनील राय ने बताया कि GitHub Classroom के प्रयोग संकाय को अपने पाठ्यक्रम को स्वचालित बनाने और शिक्षण पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने में लाभान्वित करेगा। GitHub Classroom की प्रमुख विशेषताओं में व्यक्तिगत व समूहिक छात्र असाइनमेंट बनाना, उन्हें स्टार्टर कोड के साथ प्राइम करना, छात्रों को भेजना, असाइनमेंट का स्वचालित मूल्यांकन (जिससे उन्हें ग्रेड करने के लिए समय की बचत होती है), छात्रों तक तुरंत उनके परिणामों का पहुँचाना, समूह असाइनमेंट में प्रत्येक छात्र के व्यक्तिगत योगदान का मूल्यांकन करना और पहले की तुलना में छात्र के काम में पहले से अधिक अंतर्दृष्टि प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *