उत्तराखंड: डिग्री कॉलेजों में हजारों छात्रों को नहीं मिला एडमिशन
-उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से छात्र-छात्राओं के लिए सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। 12वीं में बम्पर रिजल्ट से इस साल डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की परेशानी खड़ी हो गई है। राज्य में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को एडमिशन नहीं मिल पाया है। परेशानी को देखते हुए सरकार ने एडमिशन के लिए सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। कॉलेजों से सांध्यकालीन कक्षा संचालित करने का प्रस्ताव मांगा गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि किसी भी छात्र छात्रा को एडमिशन से वंचित नहीं रखा जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से छात्र-छात्राओं के लिए सीट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि एडमिशन करने के इच्छुक सभी छात्र छात्राओं को एडमिशन मिलेगा।
छह हजार एडमिशन की मांग
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ पीके पाठक ने बताया कि हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर सहित कई डिग्री कॉलेजों ने प्रवेश की मारामारी देखते हुए, सांध्यकालीन कक्षा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल निदेशालय के पास करीब छह हजार एडमिशन की मांग आई हुई है। इसमें गढ़वाल के कॉलेज शामिल नहीं है।