Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: धर्मपुर विधानसभा सीट में बढ़े 72 प्रतिशत मतदाता

-एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर चौथी रिपोर्ट ‘डेमोग्राफिक चेंजेज, डिस्ट्रिक्ट अपडेट एंड कॉन्सिट्वेंसी नंबर्स’ जारी की है। जिसमें मतदाताओं। के बढ़ने जा खुलासा हुआ है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। देहरादून जनपद की धर्मपुर विधानसभा में गत एक दशक में 72 फीसदी मतदाता बढ़े हैं। राज्य के मैदानी जनपदों में मतदाताओं की संख्या अप्रत्याशित रूप में बढ़ने को जानकार राज्य में सांस्कृतिक बदलाव के संकेत मान रहे हैं। एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर चौथी रिपोर्ट ‘डेमोग्राफिक चेंजेज, डिस्ट्रिक्ट अपडेट एंड कॉन्सिट्वेंसी नंबर्स’ जारी की है।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि गत एक दशक में उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यह संख्या मैदानी जिलों में बढ़ी है। मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं की इतनी बड़ी संख्या में बढ़ोत्तरी इशारा करती है कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग उत्तराखंड में बस रहे हैं।

नौटियाल के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में बाहर के लोगों का उत्तराखंड में बसना, इस राज्य के सांस्कृतिक स्वरूप पर असर डालेगा। वहीं जिन शहरों में इतनी बड़ी संख्या में लोग बस रहे हैं, उन पर भी दबाव बढ़ेगा। शहरों में लोगों की संख्या बढ़ने से नागरिक सुविधाओं की कमी लगातार बढ़ रही है।

नौटियाल ने कहा कि जिन सीटों पर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। वह सभी मैदानी सीटें हैं। देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता बढ़े हैं। पिछले 10 वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में 72 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं।

इन विधानसभा सीटों पर बढ़े मतदाता

धर्मपुर के अलावा रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, ऋषिकेश, भेल रानीपुर, कालाढूंगी, रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में भी 41 से 72 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं। वहीं, अल्मोड़ा जनपद में एक दशक में सबसे कम 13 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *