71 हजार सुझावों से बनेगा ‘आप’ का घोषणा पत्र, कांग्रेस का जारी, भाजपा का इंतजार
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा है कि कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र ख्याली पुलाव की तरह है । पूरा घोषणा पत्र आप के दिल्ली मॉडल की कॉपी है। उन्होंने कहा कि फ्री बिजली देने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती थी। लेकिन, अब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, क्या वहां फ्री बिजली मिल रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी बुधवार को जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस विश्वसनीयता खो चुकी है। इसीलिए झूठी घोषणाओं के जरिए प्रलोभन के प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने वाली उनकी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को सबसे पहले अपने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के वादे पर जबाव देना चाहिए। कांग्रेस ने महज कुछ महिलाओं को टिकट दिए और फिर उनमें से दो के टिकट काट भी दिए गए।
500 रुपये में सिलेंडर की बात के जबाव में कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में आकर 500 रूपये सिलेंडर की बात करते हैं। लेकिन, छत्तीसगढ़ में 1000 रूपये में गैस सिलेण्डर बिक रहे है। राजस्थान महगाई व बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड से कई गुना आगे है। वहां बेरोजगारी दर 20.3 प्रतिशत है। जबकि, उत्तराखंड में 5.6 प्रतिशत। कौशिक ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की छुट्टी की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रही है। जबकि, दूसरी ओर उत्तराखंडियत का ढोंग रचा जा रहा है।