Mon. May 26th, 2025

उत्तराखंड में घर बनाना महंगा, सरिया-सीमेंट के दाम बढ़े

-बीते पिछले 15 दिन में सरिया का रेट करीब 25 फीसदी तक बढ़ चुका है। 62 हजार रुपये टन वाली सरिया के रेट 83 से 84 हजार रुपये टन तक पहुंच गए हैं। यही कारण है कि महंगाई ने उत्तराखंड में मकान बनाने के सपनों पर प्रहार किया है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। सरिया-सीमेंट के दाम बढ़ने से उत्तराखंड में घर बनाना महंगा हो गया है। पिछले 15 दिनों से हार्डवेयर, पेंट समेत ईंट के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। अच्छे ब्रांड के सरिया के दाम 20-25 हजार रुपये प्रति टन बढ़ गए। इसके अलावा 5.40 रुपये वाली ईंट का दाम भी 6 रुपये से ऊपर पहुंच गया है।

व्यवसायी रूस और यूक्रेन युद्ध को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि युद्ध के कारण कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है। यही वजह है कि बढ़त महंगाई को देखते हुए निर्माण कार्य करा रहे हाथ पीछे खींच रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले तेजी से मकानों का काम चल रहा था। इस बीच यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण एकदम से बढ़े भाव ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया। 350 में आ रही बिरला और जेके सीमेंट की एक बोरी अब 380 रुपये में मिल रही हैं। इसके अलावा 410 में मिलने वाले अम्बुजा और अल्ट्राटेक सीमेंट की एक बोरी अब 415 से 420 रुपये तक पहुंच गई हैं। इस महंगाई के बीच भी दुकानदारों को सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *