बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क, डीजी हेल्थ ने जारी की एडवाइजरी
-डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती ने विभिन्न महकमों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, सभी जनपदों को दिए आवश्यक दवा का स्टॉक रखने के निर्देश
देहरादून (Dehradun)। देशभर में बर्ड फ्लू (bird flu) की घटनाओं ने डर का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttrakhand health department) ने भी एडवाइजरी (advisery) जारी की है। मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क रहें। सभी जनपदों को एंटीवायरल औषधि ओसेल्टामिविर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक (dg health) डॉ अमिता उप्रेती (Dr Amita upreti) ने बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश (gide line) दिए हैं। कहा है कि जनपद स्तर पर रैपिड रिपांस टीम (raipid response team) गठित की जाए। उसमें पशुधन प्रसार विभाग से वेटनरी ऑफिसर को भी शामिल किया जाए। टीम को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये प्रशिक्षित कर दिया जाय ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही जनपद स्तर पर पर्याप्त मात्रा में एंटी वायरल औषधि ओसेल्टामिविर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि की व्यवस्था कर ली जाए।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा है कि सभी सीएमओ, पशुधन प्रसार विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य संरक्षा विभाग आदि समन्वय बैठक करें। पशुधन प्रसार विभाग व वन विभाग से समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार के पक्षियों की सामूहिक/आकस्मिक मृत्यु पर निगरानी रखें। कोई असामान्य घटना रिपोर्ट होने पर तत्काल आइडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) राज्य यूनिट को जरूर दें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें, क्यूंकि लापरवाही भारी पड़ सकती है।