उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जुलाई में करा सकता है प्रतियोगी परीक्षायें
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जुलाई में प्रतियोगी परीक्षायें करवाने की तैयारी में है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने आयोग की ओर से युवाओं के लिए संदेश जारी किया है।
बडोनी ने कहा कि बेरोजगारों की लगातार मांग है कि उनकी परीक्षाएं जल्द से जल्द कराई जाएं, इसलिए वह लगातार आयोग से संपर्क भी कर रहे हैं। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग ने लिखित परीक्षायें स्थगित की हुई हैं। आयोग से अभ्यर्थी निरंतर पूछ रहे हैं कि उनकी परीक्षायें कब आयोजित होंगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि कोविस 19 संक्रमण से बचाय से संबंधित प्रतिबंध हटने के बाद ही लिखित परीक्षायें संभव होंगी।