उत्तराखंड के 12 हजार गांवों में होगा इंटरनेट, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले
-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से की मुलाकात
देहरादून Dehradun)। उत्तराखंड के 12 हजार गांव जल्द ही इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। यह भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट के तहत संभव होगा। केन्द्र सरकार (central government) ने उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी (Bharat net project) दे दी है। जल्द ही प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (central minister Ravishankar Prasad) से मुलाकात की। इस दौरान हुई बातचीत में चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी। इसके साथ बॉर्डर एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया।
एंटरप्राइज आर्किटेक्चर परियोजना में उत्तराखंड को भी शामिल करने की गुजारिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर परियोजना में उत्तराखंड को भी शामिल किया जाए ताकि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभागों को राज्य स्तर पर कम्प्यूटरीकृत किया जा सके। इससे विभिन्न विभागीय कार्रवाई आसान होंगे।