दीपावली पर पटाखे बेचने के लाइसेंस को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन से की बात, पूछा क्या होगी गाइड लाइन
-दून उद्योग व्यापार मण्डल व पटाखा व्यापार मण्डल की मंगलवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थिति उनके कार्यालय में हुई बैठक, पटाखा व्यापारियों की तरफ से व्यापार करने में आ रही समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया
देहरादून (dehradun)। दीपावली में पटाखे बेचने के लिए व्यापारियों को जल्द ही लाइसेंस मिलेंगे। लाइसेंस व गाइड लाइन को लेकर व्यापारियों की प्रशासन (administration) के अधिकारियों से वार्ता हुई। अधिकारियों ने जल्द लाइसेंस व गाइड लाइन जारी करने की बात कही।
दून उद्योग व्यापार मण्डल (Doon udhyog vyapar Mandal) व पटाखा व्यापार मण्डल की मंगलवार को अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थिति डीएम कार्यालय में बैठक (meeting) हुई। बैठक में पटाखा व्यापारियों ने लाइसेंस लेने के नियमों की जानकारी चाही। साथ ही पटाखा व्यापारियों की तरफ से व्यापार करने में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। व्यापारियों ने कहा कि वह प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, शमन विभाग से FSO अर्जुन सिंह, एसडीएम गोपाल राम बेनीवाल, मोहन सिंह बेर्निया, दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव सुनील मेसोन, पटाखा व्यापार मण्डल से जुगल किशोर आहूजा, पवन आनंद, देवेन्द्र अग्रवाल, तुषार गुप्ता, स्वीटी, हेमंत ओबेरॉय , आदित्य मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, रहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।