आर्थिक परेशानी वाला होगा एक साल, बजट बनाकर चलें
देहरादून। आने वाला एक वर्ष सभी लोगों के लिए आर्थिक रूप से बहुत कठिन होने वाला है। इसीलिए सबसे पहले एक वर्ष के लिए मासिक खर्चों का रुपया अलग कर रख लें। साथ ही अन्य खर्चों का भी बजट बनाकर रखें ताकि मुश्किल में न फंसे। एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र के मुख्य सलाहकार और सेबी के पूर्व डीजीएम सूर्यकांत शर्मा ने नर्सिंग कालेज के वेबीनार में यह बात कही। शर्मा ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की भी जानकारी दी।करोना कॉल में सुरक्षित निवेश को लेकर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वेबीनार का आयोजन किया। वेबीनार का उद्घाटन एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हेमचंद्र पांडे ने किया। पांडे ने कि वित्तीय साक्षरता वर्तमान में समय में समीचीन विषय है। इस पर गहन मंथन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उचित निवेश किया जा सके। स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम के संयोजक राम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें शिक्षक, कर्मचारी व आम निवेशक भी शामिल हैं। डॉ संजय अग्रवाल ने वेबीनार की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विचार रखे।एनएसडीएल के मैनेजर योगेश तिवारी ने डिमैट अकाउंट खोलने व निवेशक की ओर से बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी। वेबीनार की आयोजन सचिव सिस्टर लिटिल टेरेसा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डा संजय अग्रवाल ने सहयोग किया।