खुशखबरी: योगनगरी ऋषिकेश ने लिखा इतिहास
-रेलवे संचालन को लेकर योग नगरी ऋषिकेश आजादी के बाद से ही उपेक्षित रही। आज यहां से लंबी दूरी के ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। इसके ही ऋषिकेश के साथ एक नया अध्याय जुड़ गया है।
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए तैयार योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (yog nagari Rishikesh railway station)पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। आज (सोमवार) सुबह जम्मू तवी एक्सप्रेस (Jammu Tawi express) ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके साथ ही आजादी के बाद से रेलवे संचालन को लेकर उपेक्षित योगनगरी ने इतिहास लिख दिया है। फिलहाल, पहले चरण में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत
जम्मू तवी एक्सप्रेस के योगनगरी पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (vidhansabha speaker Prem Chand Agrawal) ने लोको पायलट महेंद्र सिंह, टीटी एस मीणा और स्टेशन मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार का स्वागत किया। यह ट्रेन शाम तीन बजकर 40 वापस जम्मूतवी के लिए रवाना होगी।
यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
जम्मू तवी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को आएगी। उदयपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को ऋषिकेश पहुंचेगी। जबकि, प्रयागराज एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचेगी।