आप के कुनबे ने शामिल हुए युवा व महिलाएं, उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान किया शुरू
–मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुराना राजपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम। पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नवीन पिरशाली के नेतृत्व में ली पार्टी की सदस्यता
देहरादून (Dehradun)। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुराना राजपुर (old rajpur) क्षेत्र में दर्जनों युवा व महिलायें आम आदमी पार्टी (aam admi party) में शामिल हुईं। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नवीन पिरशाली (Navin pirshali) के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही पार्टी ने उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान (kejriwal in uttrakhand abhiyan) भी शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा कांग्रेस की अदल-बदल की सरकार से आजिज आ चुकी है। जिस अवधारणा के साथ उत्तराखण्ड राज्य की परिकल्पना की गयी थी, वो अवधारणा पीछे छूट चुकी है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के 20 साल बाद भी उत्तराखंडी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, इसलिए प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प/उम्मीद लग रही है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सूरज आंनद ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल मॉडल और उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को एजेंडे में प्रमुखता देने से प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में मसूरी विधानसभा से और लोग भी पार्टी में शामिल होंगे।
उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान का शुभारंभ
मसूरी क्षेत्र के किशननगर में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल नाथ के आवास पर पार्टी कार्यालय का भी सोमवार को उद्घाटन किया गया, उसके बाद क्षेत्र में उत्तराखण्ड में केजरीवाल अभियान की शुरूआत करते घर-घर जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर प्रयाग सिंह नेगी, दीपेंद्र भंडारी, मनोज बिजल्वाण, सुदेश सैनी, सलमा, तहमीना, शबाना, किरण, सुमित दयाल, सुनील पंवार, हरपाल खत्री, विक्रम खत्री, विकास शर्मा, कमल राणा, राकेश, मुकुल कुमार, गौरव थपलियाल, जैक जाफरी व विशाल बंसल मौजूद रहे।