Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड के 11 बच्चों को चित्रकला के लिए मिलेगा सम्मान

देहरादून 21 जुलाई: उत्तराखंड के 11 छात्र-छात्राओं को चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले सभी विशेष श्रेणी के बच्चें हैं। सम्मान राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त हुआ है। सम्मान समारोह का आयोजन राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से किया जायेगा। जिसमें राज्यपाल बच्चों को सम्मानित करेंगी।
परिषद की महासचिव पुष्पा मानस व सयुंक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की ओर से बच्चों के मेडल व पुरस्कार प्राप्त हो गए हैं। परिषद की अध्यक्ष माननीय राज्यपाल की अनुमति/स्वीकृति के अनुसार तिथि व समय उपलब्ध होने पर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कि ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता में बच्चे विद्यालय, ब्लॉक व जनपद स्तर से चयनित होकर राज्य स्तर पर भाग लेते हैं। प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों की पेंटिंगस राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बाल कल्याण परिषद दिल्ली भेजी जाती है। वहां देशभर से संकलित पेंटिंग्स का मूल्यांकन किया जाता है। चयनित बच्चों को 18 वर्ष पूर्ण होने या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान वाले बच्चों को पांच हजार, तीन हजार, दो हजार व पांच सौ रुपया की नकद धनराशि, चांदी का मेडल व प्रमाण पत्र भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा दिया जाता है।
सम्मानित होने वाले छात्र-छात्रा
फरहाना, दीपक, समीक्षा, रीतिका, कान्ता, संध्या-शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड देहरादून, अमन सिंह रावत-नन्ही दुनिया बधिर विद्यालय देहरादून, सरीना व सुनीता- शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड और कौशल्या व रश्मि शर्मा गुरु नानक बाइंका रुद्रपुर उधमसिंहनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *