Fri. Nov 22nd, 2024

सुनो.. चील, कौवे और कबूतरों के मिले शव… कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं?

देहरादून सहित कई जगहों पर बढ़ी संख्या में मृत मिले कौवे व अन्य पक्षी। वन विभाग ने टेस्ट के लिए भेजे सैंपल

देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू (bird flu) की फिलहाल अभी पुष्टि तो नहीं हुई है। लेकिन, बड़ी संख्या में मृत पक्षी मिलने से परेशानी जरूर बढ़ गई है। देहरादून में एक दिन में 165 पक्षियों के शव मिले हैं। इससे वन विभाग (forest department) व पशुपालन विभाग सकते में हैं। पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) (ivri barely) बरेली भेजे गए हैं। जबकि, चार दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
रविवार को देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत (ded) मिले। वन विभाग को देहरादून के बॉम्बेबाग में कौओं (crows) की मौत की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।

देहरादून सहित जगह मृत मिले कौवे

प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान (Rajeev Dhimwn) ने बताया कि बाग से करीब 121 कौओं के शव मिले। इनमें ज्यादातर शव कई दिन पुराने होने के कारण सड़ गए थे। इनमें से एक से दो दिन के भीतर मरे कौओं के सैंपल बरेली भेजे गए हैं। इसके साथ ही देहरादून के गांधीग्राम में छह व बंगाली कोठी से एक कौआ मृत पाया गया। वहीं, ऋषिकेश में 31 कौए और दो कबूतर मृत मिले। डोईवाला में भी दस कौए मृत पाए गए। प्रदेश के अन्य शहरों में जगह-जगह कौओं के मरने के मामले सामने आ रहे हैं।

किए जा रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय

पक्षियों के मृत पाए जाने के मामलों को देखते हुए वन विभाग व पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं। पूर्व में भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इसके बाद ही बर्ड फ्लू पर स्थिति साफ़ हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *