Mon. Nov 25th, 2024

एम्स ऋषिकेश में सीबीआई ने मारा छापा, दस्तावेजों को कब्जे में लिया

-बृहस्पतिवार को सीबीआई की चार टीमों ने एम्स में जांच शुरू की थी। लेकिन, एम्स प्रशासन ने किसी को इसकी खबर नहीं लगने दी। शनिवार को जब सीबीआई की टीम ने संस्थान के विभिन्न अनुभागों में जाकर कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा को एकत्र करना शुरू किया, तब छापामारी का खुलासा है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)।  फर्जी स्थायी नियुक्तियों व खरीदारी को लेकर सुर्खियों में रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अपने कब्जे में ले लिया है। हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा के लिए विभिन्न अनुभागों में कंप्यूटर सिस्टम को खंगाला जा रहा है। सीबीआई टीम की छापामारी से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम में सीबीआई के निरीक्षक व उप-निरीक्षक शामिल हैं।

बीते बृहस्पतिवार को सीबीआई की चार टीमों ने एम्स में जांच शुरू की थी। लेकिन, एम्स प्रशासन ने किसी को इसकी खबर नहीं लगने दी। शनिवार को जब सीबीआई की टीम ने संस्थान के विभिन्न अनुभागों में जाकर कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा को एकत्र करना शुरू किया, तब छापामारी का खुलासा है।

एम्स ऋषिकेश फर्जी स्थायी नियुक्तियों, उपकरणों व दवा खरीदारी को लेकर चर्चा में है। फर्जी नियुक्तियों को लेकर मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। वहीं, आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती करने वाली एजेंसी पर भी भर्ती के नाम पर पैसे लेने के आरोप हैं। एम्स की ओर से देहरादून के विक्रेता से की गई खरीदारी के ई-वे बिल में सामान पानी के जहाज से भेजना दर्शाया गया था। सीबीआई सभी दस्तावेज व कंप्यूटर डाटा की जांच कर रही है। संबधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

बृहस्पतिवार को सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की टीम एम्स ऋषिकेश पहुंची थी। टीम तीन दिनों से विभिन्न मामलों की छानबीन कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

-हरीश मोहन थपलियाल, पीआरओ, एम्स ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *