मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिरान कलियर के लिए भेजी सदभावना चादर
-सूफ़ी संत हज़रत साबिर पाक के 752वें उर्स पर अंतरराष्ट्रीय शायर व उर्स आयोजन समिति के संयोजक अफ़ज़ल मंगलोरी के माध्यम से भेजी गई चादर
देहरादून (dehradun)। मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेन्द्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) ने पिरान कलियर (piran kaliyar) स्थित प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत साबिर पाक के 752वें उर्स पर अंतरराष्ट्रीय शायर व उर्स आयोजन समिति के संयोजक अफ़ज़ल मंगलोरी (afjal manglauri) के माध्यम से दरगाह के लिए सदभावना चादर भेजी। साथ ही राज्य में शांति, सदभाव, खुशहाली और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की धरती उन ऋषियों, मुनियों, सूफी, संतों की धरती रही है, जिन्होंने विश्व कल्याण, मानव सेवा और सामाजिक सदभाव के लिए जीवन समर्पित किया। आज देश और प्रदेश को कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझावों और अपील पर अमल करना है। इस अवसर पर अफ़ज़ल मंगलोरी ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। अनुरोध किया गया कि कोरोना संकट को देखते हुए पिरान कलियर उर्स (piran kaliyar urs) 752 (2020) के मेले के बिजली, सफाई, टीनशेड, पुलिस व्यवस्था व्यय शासन द्वारा कराए जाए। क्योंकि इस बार मेले न होने के कारण श्रद्धालु नहीं आ सके और दरगाह की आमदनी नहीं हो सकी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी सतीश चंद्र खुल्बे, विक्रम सिंह चौहान, धीरेंद्र सिंह पंवार, सचिव अमित नेगी आदि मौजूद रहे।