Fri. Nov 22nd, 2024

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने छोड़ी नौकरी, बनेंगे नेता जी, सुशांत मौत मामले से आए थे चर्चा में

शब्द रथ न्यूज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद चर्चा में आए बिहार के डीजीपी गुपेश्वर पांडेय ने नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांडेय अब नेता जी बनने जा रहे हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव में वह बक्सर से विधायक का चुनाव लडेंगे। बताया जा रहा है कि पांडेय को भाजपा ने टिकट के लिए आश्वस्त किया है।

गुप्तेश्वर पांडे के नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद कहा जा रहा था शायद उन्होंने ऐसा बिहार विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लिया है. बिहार के बक्सर से गुप्तेश्वर पांडे के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें बीजेपी ने टिकट देने का आश्वासन दिया है.
बुधवार (आज) को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की है। जब भी पार्टी की सदस्यता लूंगा तो सब को उसकी जानकारी दूंगा। बिहार में विधानसभा के लिए चुनाव लडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ूंगा या नहीं इस पर अभी मैंने कोई बात नहीं कही है। जिन लाखों लोगों से मैं जुड़ा हुआ हूं। उनसे बात करने के बाद की कोई निर्णय लूंगा कि किस तरह समाज सेवा की जाय।

सरकार ने स्वीकार किया वीआरएस

बिहार सरकार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस (स्वैच्छिक रिटायरमेंट) का आवेदन स्वीकार कर लिया है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय का बिहार के डीजीपी के रूप में 22 सितंबर काम का आख़िरी दिन रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडे को नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार का डीजीपी बनाया था। अब होमगार्ड के डीजीपी एसके सिंघल को बिहार डीजीपी के पद अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

रिया पर टिप्पणी पर हुआ था विवाद

अभिनेता सुशांत राजपूत के मामले में पांडेय मुंबई पुलिस को लेकर हमलावर रहे थे अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर अपनी टिप्पणी को लेकर वह विवाद में आ गए थे। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती की इतनी औक़ात नहीं है कि वो नीतीश कुमार पर टिप्पणी करे।

पहले भी किया था वीआरएस के लिए आवेदन

गुप्तेश्वर पांडेय ने 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले भी वीआरएस के लिए आवेदन किया था। लेकिन, उस वक्त पांडेय को बक्सर से टिकट नहीं मिला था, इसलिए पांडेय ने वीआरएस का आवेदन वापस ले लिया था।

बक्सर में है पांडेय का पैतृक गांव

गुप्तेश्वर पांडे का पैतृक गांव बिहार के बक्सर ज़िले में पड़ता है। पांडेय ने पटना पटना विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक किया है। यूपीएससी की परीक्षा में संस्कृत को ही विषय चुना था। पांडेय ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली थी। इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई। दूसरी कोशिश में पांडेय आईपीएस निकालने में सफल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *